शामगढ:- शुक्रवार देर शाम को शामगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आईपीएल क्रिकेट का सत्ता करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को एक विवो कंपनी के महंगे एंड्राइड मोबाइल सहित गिरफ्तार किया। शामगढ़ पुलिस से मिली
जानकारी अनुसार पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट का सट्टा करते हुए दिनेश पिता गोवर्धन मुजावदिया उर्फ दिनेश धमनियां, और अनीश पिता बबलू सोलंकी सिनेमा रोड को गिरफ्तार किया। पकड़े गए क्रिकेट बुकिंग के पास से पुलिस ने ₹ 4390 सहित लाखों रुपए का क्रिकेट लेन-देन का हिसाब पकड़ा है।
यह भी पड़े — मंदसौर में कोरोना ने दी दस्तक, लंबे अरसे बाद मिला कोरान संक्रमित