मन्दसौर:- लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना के संबंध में राजनीतिक दलों एवं प्रेस के साथ बैठक कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने मतगणना के संबंध में जानकारी प्रदान की। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मंदसौर पीजी कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर प्रात 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू होगा। मंदसौर, जावरा एवं नीमच के पोस्टल बैलेट की गिनती मंदसौर में ही होगी। इसके लिए एक कक्ष बनाया गया है। जिसमें 10 टेबल लगाई गई है। प्रत्येक विधानसभा के लिए दो मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में 10 टेबल रहेगी। इस तरह एक राउंड में 20 टैबल होगी। इससे पूर्व एक राउंड में 14 टैबल हुआ करती थी। मतगणना कक्ष में किसी भी तरह की कम्युनिकेशन डिवाइस एवं मोबाइल की अनुमति नहीं होगी। पत्रकारगण मीडिया कक्ष में मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं। मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए पत्रकार गण एवं एजेंट गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे। मतगणना स्थल पर कैंप हॉस्पिटल भी बनाया गया है। पिंक मतगणना का कार्य 400 महिलाओं के द्वारा किया जाएगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र परमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकारगढ़ मौजूद थे।
मतगणना कक्ष में किसी भी तरह की कम्युनिकेशन डिवाइस एवं मोबाइल की अनुमति नहीं होगी- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
Published on