शामगढ़ :- तहसील के गांव कुरावन से होकर दिल्ली मुंबई 8 लाइन एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है लगभग काम 85% पूरा हो चुका है ऐसे में एक्सप्रेस वे के दोनों ओर सैकड़ों किसानों की कृषि भूमि और गांव आते हैं किसान लंबे समय से खेतों पर जाने के रास्ते की मांग कर रहे थे फसल पक कर तैयार खड़ी है एक्सप्रेस वे का काम लगभग लगभग पूरा हो चुका है

ऐसे में खेतों पर जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों किसान निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे के ऊपर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू करने लगे और वैकल्पिक रास्ते की मांग करने लगे किसानों की मांग का समर्थन करते हुए कांग्रेसी मैदान में उतर गई किसानों की मांग थी कि जबसे 8 लाइन एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हुआ है तब से ही वह खेतों पर जाने के रास्ते की मांग कर रहे थे लेकिन हमेशा कंपनी अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया लेकिन अब लगभग बनकर तैयार हो चुका है तो किसानों के खेतों पर आने-जाने के रास्ते की दिक्कत शुरू हो गई है


किसानों को कई किलोमीटर चलकर अपने खेत पर जाना पड़ रहा है एक्सप्रेस वे के नीचे से रास्ता बनाने की मांग को लेकर किसानों ने धरना दिया मौके पर पहुंचे शामगढ तहसीलदार को 7 दिन का किसानों द्वारा अल्टीमेटम दिया गया और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 7 दिन में वैकल्पिक रास्ता नहीं दिया गया तो किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
