शामगढ:- मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना अंतर्गत तोलाखेड़ी गांव के पास चंबल नदी पर बने गांधी सागर जलाशय के बैक वाटर में डूबने से 5 महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। रविवार शाम को लगभग 5:30 बजे करीब तोला खेड़ी के रहने वाले लोग गांधी सागर जलाशय के डूब क्षेत्र के करेलिया स्थित टापू से सोयाबीन की फसल काट कर वापस लौट रहे थे तभी सब लोग गहरे पानी में डूब गए जिसमें 5 महिलाएं शामिल हैं जबकि 15 वर्षीय किशोरी रानू पिता रामनारायण धनगर व 28 वर्षीय भेरू पिता कँवर लाल धनगर ने पानी में तैर कर अपनी जान बचाई। जबकि 5 महिलाओं की डूबने से मौत हो गई। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा जिसमें 4 महिलाओं के शव निकाले गए जबकि पांचवां शव सोमवार सुबह रेस्क्यू दल को मिला। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर गौतम सिंह पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया सहित एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मिनिस्टर हरदीप सिंह डंग भी भोपाल से सीधे रात लगभग 12:30 बजे करीब घटनास्थल तोला खेड़ी पहुंचे और रेस्क्यू का जायजा लिया एवं घटना में अपने परिजनों को खो चुके लोगों को ढांढस बंधाया एवं घटना में घायल किशोरी व व्यक्ति की कुशलक्षेम जानने सामुदायिक स्वास्थ्य शामगढ़ पहुंचे और परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि नदी में डूबी सभी पांचों महिलाओं का शव बरामद किया जा चुका है जिनका शामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार सुबह अंतिम शव मिलने के साथ ही खत्म किया गया एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार सभी मृतकों के परिजनों को ₹4- 4 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। सबसे पहले नाव डूबने की सूचना प्राप्त हुई। नाव डूबने की सूचना के बाद कैबिनेट मिनिस्टर हरदीप सिंह डंग द्वारा भी नाव डूबने में मृत लोगों के रेस्क्यू हेतु सोशल मीडिया पर सूचना दी गई जिसे बाद में हटा लिया गया। घटना में तेर कर अपनी जान बचाने वाली 15 वर्षीय रेनू की परिजन साज बाई द्वारा भी बताया गया कि ये लोग सोयाबीन की फसल काट कर टापूनुमा गांव करेलिया से नाव में बैठकर तोला खेड़ी लौट रहे थे तभी नाव पलटने से हादसा हुआ। देर शाम को पी आर ओ द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि हादसा नाव डूबने से नहीं बल्कि पानी में होकर चंबल नदी पार करते समय रपट में फिसल कर डूबने से हादसा हुआ। घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया गया। इसही वर्ष 2 जनवरी 2022 को भी तोला खेड़ी के पास ही चंबल नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हुई थी यह सभी नदी पार कर देव स्थान पर जा रहे थे। क्षेत्र के बक़ाना में भी लगभग 5 वर्ष पूर्व नाव में बैठकर खेत से गांव लौटते समय डूबने से दो महिलाओं की मौत हुई थी।
मृतक महिलाओं के नाम …
1.प्रेम बाई पति बालू सिंह (35)
राधा पिता मांगीलाल धनगर(16)
मधु पिता कान्हा(17)
4.धापू बाई पति गोपाल धनगर(35)
5.रसाल बाई राधेश्याम धनगर(40)