नगर परिषद की बैठक का 6 पार्षदों ने किया बहिष्कार
शामगढ:- सोमवार को नगर परिषद सभा कक्ष मे परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लगभग 12 निर्णय पारित किए गए। इसमें नामांतरण प्रकरण, सीमांकन करकर टाउनशिप के सामने रोड, चामुंडा कॉलोनी में सीसी रोड, गाडोलिया बस्ती में सीसी रोड, बस स्टैंड स्थित शॉपिंग कंपलेक्स भूमि संबंधी निर्णय सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए गए। परिषद की बैठक में भाजपा के दो बागी पार्षद राधा गोपालदास नंदवानी एवं प्रीति नीलू खन्ना अनुपस्थिति रहे। जबकि कांग्रेस के चार पार्षद विनोद बाईगोपाल पटेल, तोशीबा आरिफ बेग, माधुरी पवन पांडे, सुनैना कमलेश जायसवाल बैठक का बहिष्कार किया। कांग्रेस से निष्कासित फारुख मेव व वार्ड 7 से कांग्रेस पार्षद पंकज मुजावदिया ने बैठक का समर्थन कर परिषद की बैठक में सम्मिलित हुए। वार्ड क्रमांक 4 से पार्षद प्रतिनिधि एवं ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष पवन पांडे द्वारा बताया गया कि नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्य करने एवं वार्ड में विकास कार्य नहीं कराने के चलते उनके द्वारा बैठक का बहिष्कार किया गया है। वहीं कांग्रेस पार्षद पंकज मुजावदिया द्वारा बताया गया कि उनके वार्ड के दो कार्यों को परिषद में स्वीकृति मिली है नगर में विकास हो इस दृष्टि से वह से बैठक में सम्मिलित हुए। मामला कुछ भी हो पर एक बात स्पष्ट है कि अध्यक्ष बनाने के मतदान से लेकर परिषद की दूसरी बैठक का कांग्रेस में सब कुछ सामान्य नहीं है.. . !!

