संसद परिसर में राजस्थान में महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांफ्रेंस कर लाल डायरी का मुद्दा उठाया। गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में अलग-अलग विभाग के घोटाले के विवरण अलग-अलग रंग की डायरी में दर्ज है। वहीं स्मृति इरानी ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार को लेकर बघेल सरकार को भी घेरा।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। मणिपुर में महिला उत्पीड़न को लेकर विपक्ष के तीखे के तेवर के बाद अब भाजपा भी छत्तीसगढ़ और राजस्थान में महिलाओं के साथ अत्याचार और भ्रष्टाचार को लेकर आक्रामक हो गई है। राजस्थान के मुद्दे पर भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया। वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान की जनता लाल डायरी का सच जानना चाहती है। तो महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने छत्तीसगढ़ में एक महिला क गोबर खरीद में घोटाले का आरोप लगाया।
डायरी का सच सामने आने से राजनीतिक भूचाल आ जाएगा
संसद परिसर में राजस्थान में महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर लाल डायरी का मुद्दा उठाया। राजस्थान कैबिनेट से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को जबरन विधानसभा के निकाले जाने और लाल डायरी छीने जाने को राजस्थान में लोकतंत्र का काला दिन बताते हुए उन्होंने कहा कि इस डायरी का सच सामने आने से राजनीतिक भूचाल आ जाएगा। उन्होंने कहा कि इस डायरी में दर्ज 500 करोड़ रुपये के काले लेन-देन के तार दिल्ली के कांग्रेस आलाकमान से भी जुड़े हुए हैं।
अलग-अलग रंग की डायरी में दर्ज है घोटाले के विवरण
गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में अलग-अलग विभाग के घोटाले के विवरण अलग-अलग रंग की डायरी में दर्ज है। उनके अनुसार लाल डायरी में तमाम मंत्रियों के भ्रष्टाचार, लेन-देन के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के दौरान हुए काले लेन-देन के रिकार्ड भी दर्ज है।
स्मृति इरानी ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार को लेकर भूपेश बघेल सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि लेवी घोटाला, शराब घोटाला के बाद छत्तीसगढ़ गोबर घोटाले का मामला सामने आया है। जिसमें गोबर की खरीद के नाम पर सैंकड़ों करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है।